- अमेरिका से एक विशेष विमान से सभी भारतीयों को बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचाया गया
- पिछले महीने मैक्सिको से 300 नागरिकों को भारत लाया गया था, वे अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे थे
नई दिल्ली. अमेरिका में वीजा नियमों का उल्लंघन कर अवैध रूप से पहुंचे करीब 150 भारतीय नागरिक बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए। सभी नागरिकों को एक विशेष विमान से भारत लाया गया और वे दिल्ली एयरपोर्ट के टी3 टर्मिनल पर सुबह 6 बजे पहुंच गए। यह विमान बांग्लादेश से होते हुए भारत पहुंचा।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि सभी 150 नागरिक टर्मिनल पर मौजूद हैं और इमिग्रेशन डिपार्टमेंट इनसे संबंधित सभी महत्वपूर्ण कागजी कार्रवाई कर रहा है। इसके पूरे होने के बाद सभी को एयरपोर्ट से छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी नागरिक अवैध तरीके से वीजा नियमों का उल्लंघन कर अमेरिका चले गए थे।
अमेरिका में घुस रहे 300 नागरिक मैक्सिको में हिरासत में लिए गए थे
इससे पहले, पिछले महीने 18 अक्टूबर को एक महिला समेत कुल 300 भारतीय नागरिकों को मैक्सिको के प्रवासी अधिकारियों द्वारा भारत को सौंपा गया था। ये सभी नागरिक अवैध तरीके से अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद मैक्सिको के अधिकारी ने हिरासत में लिया था।